सीमा की रक्षा में गंगोलीहाट के सुगडा गाँव का २१ बर्षीय जवान पवन शहीद

0
161

नई दिल्ली: जम्मू के पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया है. कृष्णाघाटी के बलनोई इलाके में जब सिपाही पवन पोस्ट पर सरहद की रखवाली कर रहे थे तभी पाकिस्तान की सेना ने अचानक भारी गोलाबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और रॉकेट भी दागे गए. बिना किसी उकसावे के दोपहर 2:50 बजे ये गोलाबारी की गई. इसका भारतीय सेना ने मजबूती से माकूल जवाब दिया.
दोनों ओर से हुई गोलीबारी मे सिपाही पवन सिंह सुगरा गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी वजह से उनकी मौत हो गई. महज 21 साल के शहीद सिपाही पवन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट तहसील के सुगरी गांव के रहने वाले थे. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिपाही पवन सिंह सुगरा एक बहादुर और निष्ठावान सैनिक थे. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूला पाएगा.

LEAVE A REPLY