भाजपा का सवाल; भगोड़े शस्त्र व्यापारी से सोनिया के दामाद वाड्रा के संबंधों पर कांग्रेस चुप क्यों?

0
90

देहरादू (संवाददाता) : भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के भगोड़े शस्त्र व्यापारी संजय भंडारी से संबंधों का खुलासा करने की मांग की है। भाजपा का कहना है कि यह मामला उत्तराखंड की जनता के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस परिवार के उत्तराखंड के साथ भी व्यावसायिक और अन्य संबंध हैं। भाजपा इस मामले को जनता के बीच भी ले जाएगी। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी डा.देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस के उत्तराखंड के नेताओं सहित देश में कांग्रेस नेता गांधी परिवार के प्रति जिस प्रकार की भक्ति का प्रदर्शन करते हैं और भाजपा नेताओं पर आधारहीन आरोप लगा कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं, उन्हें एक नहीं कई सवालों के जवाब देने होंगे।

उन्होंने कहा कि नवीनतम मामला जो मीडिया द्वारा प्रकाश में लाया गया है, वह राबर्ट वाड्रा और संजय भंडारी के बीच संबंधों का है। कांग्रेस नेताओं को बताना होगा कि संजय भंडारी, जिसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कार्यवाही की जा रही है और जिस पर आफिशयल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन का मामला भी है, के साथ क्या संबंध हैं? कांग्रेस नेताओं को यह जवाब देना चाहिए कि संजय भंडारी ने वाड्रा की विदेश यात्राओं के लिए टिकट क्यों खरीदे और उन्हें क्यों सुविधाएं उपलब्ध कराई जबकि संबंधित एयर लाइन भी सवालों के घेरे में है। साथ ही ऐसे ई मेल भी सामने आये हैं जिनके अनुसार संजय भंडारी ने वाड्रा के लंदन स्थित घर के नवीनीकरण के लिए पैसे खर्च किये।

उन्होंने कहा कि ये मामले इसलिए और गंभीर हैं क्योंकि इनका मुख्य संबंध केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय से हैं। इसके अलावा उत्तराखंड की जनता भी इन सवालों के उत्तर चाहती है क्योंकि गांधी परिवार और वाड्रा परिवार के उत्तराखंड से व्यावसायिक और अन्य संबंध भी हैं। डा. भसीन ने कहा कि यह मामला जनता के बीच भी उठाया जाएगा। उचित होगा कि कांग्रेस इन सवालों के उत्तर दे जिससे जनता को सत्यता की जानकारी हो सके।

LEAVE A REPLY