फारूक अब्दुल्ला का बेसुरा राग; कहा- नरेंद्र मोदी श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दिखायें।

0
208

जम्मू (एजेंसीज) : इन दिनों जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कुछ ज्यादा बेसुरा राग अलाप रहे हैं। फारूक ने पीओके को लेकर कहा था कि वह भारत का नहीं पाक का है। अब सरकार को ही चुनौती दे रहे हैं कि पहले श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तो दिखाए।

फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चुनौती दी कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में तिरंगा फहराने की बातें करने से पहले श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दिखाए। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद जी.एल. डोगरा की 30वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में फारूक ने कहा, ‘वे (केंद्र और बीजेपी) पीओके में झंडा फहराने की बातें कर रहे हैं। मैं उनसे कहता हूं कि वे पहले श्रीनगर के लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहराएं। वे ऐसा कर नहीं सकते और पीओके की बातें करते हैं।’

LEAVE A REPLY