दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा को दो तिहाई बहुमत; आआपा को झटका

0
138

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर पिछले 10 साल से काबिज बीजेपी ने लगातार तीसरी बार फिर एमसीडी पर कब्जा कर लिया है. नगर निगम के 270 वार्डों के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने लगभग 183 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की नगर निगम में घुसपैठ करने की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.  वहीं पार्टी ने कांग्रेस को तीसरे पायदान पर धकेल दिया है.

माना जा रहा था कि 2017 एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी बीजेपी को नगर निगम से बाहर करने में सफल होगी.

मोदी लहर में  कांग्रेस-आप के छोटे दल भी साफ़ 

दिल्ली नगर निगम चुनावों में 2007 में बीजेपी को 164 सीटों पर जीत दर्ज हुई थी. इन चुनावों में दूसरे नंबर पर 67 सीटों के साथ कांग्रेस और 17 सीटों के साथ मायावती की बहुजन समाज पार्टी थी. वहीं पांच साल बाद 2012 में हुए नगर निगम चुनावों में बीजेपी ने महज 138 सीटें जीती और कांग्रेस के खाते में 77 सीटें आई. इन दोनों चुनाव में सबसे खास यह रहा कि अन्य या छोटे राजनीतिक दलों और इंडीपेंडेंट ने मिलकर 2007 में 41 सीट और 2012 में 52 सीटों पर जीत दर्ज कर नगर निगम में अपनी अहमियत बनाई थी. लेकिन मौजूदा निकाय चुनावों में मोदी लहर के चलते जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की उम्मीद पर पानी फिरा है वहीं छोटे राजनीतिक दलों का सफाया भी हो गया है.

 

LEAVE A REPLY