दून समेत आठ जनपदों में हल्की वर्षा व ओलावृष्टि की चेतावनी, अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

0
31

देहरादून : प्रदेश का मौसम एक बार फिर आज से करवट बदल सकता है। दून समेत आठ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व ओलावृष्टि हो सकती है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार से रविवार तक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के अनेक स्थानों पर व देहरादून, पौड़ी एवं टिहरी जनपदों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ वर्षा व ओलावृष्टि हो सकती है।

तेज हवाएं चलने की संभावना
इस दौरान कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।

अगले तीन दिनों प्रदेश में मौसम बदला हुआ रहने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम बदला हुआ रहने की संभावना है। 30 मार्च को वर्षा, ओलावृष्टि व बर्फबारी का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चार हजार मीटर से अधिक ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है।

LEAVE A REPLY