बागेश्वर में इन्होंने मारी बाजी, हाईस्कूल में गीतिका.और इंटरमीडिएट में अभय ने किया टॉप

0
24

Geetika topped in high school and Abhay topped in intermediate in bageshwar

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल में 95.42 और इंटर बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। हाईस्कूल में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा गीतिका पंत और इंटर में खोलिया विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गरुड़ के छात्र अभय उपाध्याय ने जिला टॉप किया। वहीं हाईस्कूल के पांच और इंटर के 10 परीक्षार्थियों ने प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया।

जिले में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए 6784 विद्यार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में पंजीकृत 3462 के सापेक्ष 3407 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें 3251 यानि 95.42 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 3280 के सापेक्ष 3233 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 3007 यानि 93 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में 367 परीक्षार्थियों ने विशेष योग्यता, 1264 ने प्रथम श्रेणी, 1361 द्वितीय श्रेणी और 258 ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की। इंटरमीडिएट में 329 ने विशेष योग्यता, 1441 ने प्रथम श्रेणी, 1205 ने द्वितीय श्रेणी और 21 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की।

सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज चौरासी की हाईस्कूल की छात्रा गीतिका पंत ने 500 में से 488 यानि 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया और प्रदेश की वरीयता सूची में सातवें स्थान पर रहीं। खोलिया विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गरुड़ के छात्र अभय उपाध्याय ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 479 यानि 95.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला और प्रदेश की वरीयता सूची में चौथा स्थान हासिल किया। सीईओ जीएस सौन ने शानदार प्रदर्शन पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY