आर्मी स्कूल में बच्चों के बीच पहुँची महिला क्रिकेटर एकता विष्ट

0
130
  • एकता ने कहा-
  • जीवन में कुछ पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें
  • खेलों में भी शानदार भविष्य है
  • पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि दिखाए
रानीखेत(अल्मोड़ा): महिला क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय टीम की दिग्गज स्पिनर एकता बिष्ट का यहां आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच पहुँची तो  बच्चे चहक उठे. यहाँ एकता का भव्य स्वागत हुआ. एकता बिष्ट ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके साथ तमाम अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि मंजिल तय कर ली जाए तो सफलता कदम चूमती है. उन्होंने बच्चों को स्पिन गेंदबाजी के गुर भी बताए. स्कुल द्वारा एकता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट अपने पिता कुंदन सिंह,  माता तारा देवी और भाई विनीत बिष्ट के साथ विद्यालय पहुंची थीं. वह विद्यालय के बच्चों के साथ रूबरू हुईं. उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें. कहा कि खेलों में भी शानदार भविष्य है. छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि दिखाएं. बच्चे बल्ला लेकर उनके पास पहुंचे तो एकता ने बल्ले में भी ऑटोग्राफ दिए.  विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. बच्चों को कुछ देर उन्होंने गेंदबाजी के भी टिप्स दिए. इस अवसर पर कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के जीएसओ-1 कर्नल यूसी सती सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद थे. प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने एकता बिष्ट और उनके परिजनों का आभार जताया.

LEAVE A REPLY