इस बार 23 फीसदी कम हुई मानसून की बारिस

0
76


देहरादून। संवाददाता। राज्य में मानसून अंतिम पड़ाव पर है और अभी तक उत्तराखंड में सामान्य से 23 फीसद कम बारिश हुई है। राज्य में 24 जून को मानसून के दस्तक देने के बाद से करीब 70 दिन बाद बुधवार तक प्रदेश में बारिश 1019.2 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन इस अवधि में केवल 788.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

राज्य के सात जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई। इस अवधि में एकमात्र बागेश्वर में बारिश सामान्य से 32 फीसद अधिक हुई है। अक्सर सामान्य से अधिक बारिश वाले तीन पहाड़ी जिले पौड़ी, टिहरी व उत्तरकाशी में इस साल मानसून की बारिश 65 फीसद के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। इस अवधि में सबसे कम बारिश पौड़ी में 48 फीसद जबकि टिहरी में सामान्य से 42 फीसद व उत्तरकाशी में 35 फीसद कम बारिश हुई। जो शीतकालीन सीजन के लिए कृषि एवं बागवानी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। इस बार प्रदेश के 13 में से केवल दो जिलों में ही बारिश का आंकड़ा अभी तक सामान्य से कुछ ऊपर है।

LEAVE A REPLY