झारखंडः प्राइवेट स्‍कूलों ने माफ की दो माह की ट्यूशन और तीन माह की बस फीस

0
306

रांची। कोरोना महामारी के चलते पिछले 3 माह से स्कूल बंद हैं। जिसके तहत सभी स्कूल भी बंद हैं। एैसे में राज्‍य के प्राइवेट स्‍कूलों ने दो महीने की फीस माफ कर दी है।

इससे छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। राज्‍य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसकी पुष्टि की है। की पत्रकार वार्ता के अनुसार निजी स्कूल प्रबंधन ने 2 महीने की ट्यूशन फीस और तीन महीने की बस फीस माफ कर दी है। अभिभावकों को अब 12 महीने की जगह सिर्फ 10 महीने की स्कूल फीस और 9 महीने की बस फीस देनी होगी। 3 महीने की स्कूल बस फीस भी माफ कर दी है। आगे का निर्णय सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आने के बाद लिया जाएगा। फिलहाल यही राहत मिली है। एक बार कंफर्म हो लें।

LEAVE A REPLY