पांच साल में न विश्वासघात किया न ही सरकार गिराने की साजिशः उद्धव ठाकरे

0
98


मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार में पिछले पांच साल से सत्ता में होने के बावजूद उन्होंने कभी भी विश्वासघात नहीं किया और न ही कभी सरकार गिराने की साजिश रची।
उन्होंने कहा कि गठबंधन में दोनों पक्षों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है और अगर बिना जरुरत के स्पीड तेज किया जाए तो ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने की संभावना होती है। शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने ये बातें कही।

ठाकरे ने मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ की कटाई पर अपनी पार्टी की आपत्ति के बारे में स्पष्ट किया कि वह मेट्रो कार शेड निर्माण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जिस स्थान पर यह प्रस्तावित है, उसका विरोध है।

उन्होंने कहा कि लोगों को तकलीफ पहुंचा कर विकास नहीं होना चाहिए। कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर शिवसेना हमेशा से आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा और शिवसेना गठबंधन फिर से बेहतर शासन और प्रशासन देगा।

LEAVE A REPLY