मेरठ के परीक्षितगढ़ में देर रात फायरिंग, लोगों में दहशत, एक की मौत

0
97
एसएसपी अजय साहनी

मेरठ । मेरठ जिले में परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव में बुधवार देर रात दो गाड़ी टकराने पर मारपीट और फायरिंग हो गई। आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने पाकिस्तानी नारे लगाने शुरू कर दिए। माहौल खराब होने पर ग्रामीणों में जाग हुई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे एक राइफल, दो स्कॉर्पियो व पांच बाइक बरामद कर लीं। फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया गया कि मृतक की पत्नी को शव घर की छत पर पड़ा मिला। हत्या से गांव में तनाव हैं पुलिस बल मौके पर तैनात है।

पुलिस के मुताबिक गौतमबुद्धनगर के मिलक गांव का निवासी सुधीर कुमार अपने दोस्त हिमांशु व अजहर के साथ किला परीक्षितगढ़ के ललियाना ग्राम प्रधान अफजाल के बेटे दानिश के पास गाड़ी से जा रहे थे।
अफजाल को सपा नेता बताया गया है।

खजूरी गांव में सुधीर कुमार की गाड़ी मोहित निवासी खजूरी से टकरा गई। इसको लेकर सुधीर और मोहित में कहासुनी हो गई। सुधीर ने दानिश को फोन कर दिया। जिस पर किला परीक्षितगढ़ से दानिश के साथी मौके पर पहुंच गए।

LEAVE A REPLY