14 सितम्बर हिंदी दिवस : भारत के हृदय की भाषा है हिन्दी-डॉ. वंदना सेन

0
648

  • भारत के लिए अंग्रेजी केवल एक भाषा ही है. जब हम हिंदी को मातृभाषा का दर्जा देते हैं तो यह भाव हमारे स्वभाव में प्रकट होना चाहिये. हिंदी हमारा स्वत्व है. भारत का मूल है. इसलिए कहा जा सकता है कि हिंदी हृदय की भाषा है.

हिंदी भारत का प्राण है, हिंदी भारत का स्वाभिमान है, हिंदी भारत का गौरवगान है. भारत के अस्तित्व का भान कराने वाले प्रमुख बिंदुओं में हिंदी का भी स्थान है. हिंदी भारत का अस्तित्व है. आज हम जाने अनजाने में जिस प्रकार से भाषा के साथ मजाक कर रहे हैं, वह अभी हमें समझ में नहीं आ रहा होगा, लेकिन भविष्य के लिए यह अत्यंत दुःखदायी होने वाला है.

भारत के लिए अंग्रेजी केवल एक भाषा ही है. जब हम हिंदी को मातृभाषा का दर्जा देते हैं तो यह भाव हमारे स्वभाव में प्रकट होना चाहिये. हिंदी हमारा स्वत्व है. भारत का मूल है. इसलिए कहा जा सकता है कि हिंदी हृदय की भाषा है. दूसरा, भाषाओं के मामले में भारत को विश्व का सबसे बड़ा देश निरूपित किया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. इसे यूं भी कहा जा सकता है कि भाषा के मामले में हम अत्यंत समृद्ध हैं.

लेकिन कभी-कभी यह भी देखा जाता है कि राजनीतिक कारणों के प्रभाव में आकर कुछ लोग हिंदी का विरोध करते हैं. इस विरोध से जन सामान्य का कुछ भी लेना देना नहीं होता, लेकिन ऐसा प्रचारित करने का प्रयास किया जाता है जैसे पूरा समाज ही विरोध कर रहा हो.

जहां तक राष्ट्रीयता का सवाल आता है तो हर देश की पहचान उसकी भाषा भी होती है. हिन्दी हमारी राष्ट्रीय पहचान है. हमारी मातृभाषा कोई भी हो सकती है, लेकिन राष्ट्रीय पहचान हमारी राष्ट्रभाषा है. आज पूरा भारत राष्ट्रीय भाव की तरफ कदम बढ़ा रहा है. हिन्दी के प्रति प्रेम प्रदर्शित हो रहा है.

आज हमें इस बात पर भी मंथन करना चाहिए कि भारत में हिंदी दिवस मनाने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है. भारत में अंग्रेजी दिवस और उर्दू दिवस क्यों नहीं मनाया जाता. कारण, आज हम स्वयं ही हिंदी के शब्दों की हत्या करने पर उतारू हो गए है. ध्यान रखना होगा कि आज जिस प्रकार से हिंदी के शब्दों की हत्या हो रही है, कल पूरी हिंदी भाषा की भी हत्या हो सकती है. हम विचार करें कि हिंदी भारत के स्वर्णिम अतीत का हिस्सा है. हमारी संस्कृति का हिस्सा है. ऐसा हम अंग्रेजी के बारे में कदापि नहीं बोल सकते.

आज हिंदी को पहले की भांति वैश्विक धरातल प्राप्त हो रहा है. विश्व के कई देशों में हिंदी के प्रति आकर्षण का आत्मीय भाव संचरित हुआ है. वे भारत के बारे में गहराई से अध्ययन करना चाह रहे हैं. विश्व के कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में हिंदी के पाठ्यक्रम संचालित किए जाने लगे हैं. इतना ही नहीं आज विश्व के कई देशों में हिंदी के संस्करण प्रकाशित हो रहे हैं.

अमेरिका में एक साप्ताहिक समाचार पत्र उल्लेखनीय ख्याति प्राप्त कर चुका है. हिंदी संचेतना नामक पत्रिका भी विदेश से प्रकाशित होने वाली प्रमुख पत्रिका के तौर पर स्थापित हो चुकी है. ऐसे और भी प्रकाशन हैं, जो वैश्विक स्तर पर हिंदी की समृद्धि का प्रकाश फैला रहे है. भारत के साथ ही सूरीनाम फिजी, त्रिनिदाद, गुआना, मॉरीशस, थाईलैंड व सिंगापुर 7 देशों में भी हिंदी वहां की राजभाषा या सह राजभाषा के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुकी है.

इतना ही नहीं आबूधाबी में पिछले वर्ष हिंदी को तीसरी आधिकारिक भाषा की मान्यता मिल चुकी है. आज विश्व के लगभग 44 ऐसे देश हैं, जहां हिंदी बोलने का प्रचलन बढ़ रहा है. सवाल यह है कि जब हिंदी की वैश्विक स्वीकार्यता बढ़ रही है, तब हम अंग्रेजी के पीछे क्यों भाग रहे हैं. हम अपने आपको भुलाने की दिशा में कदम क्यों बढ़ा रहे हैं.

(लेखिका पीजीवी महाविद्यालय, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में हिंदी की सहायक प्राध्यापक हैं)

LEAVE A REPLY