15 नवंबर से खोला जाएगा राजाजी टाइगर रिजर्व, एनटीसीए ने दी हरी झंडी

0
124

राजाजी टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोले जाने को लेकर नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने हरी झंडी दे दी है। इसके बाद अब टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से इसे खोलने को लेकर तैयारियों में जुट गया है।

पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाए जाएं
हालांकि, एनटीसीए की ओर से टाइगर रिजर्व को खोलने को लेकर अनुमति दिए जाने के बाद इस बात की भी हिदायत दी गई है कि टाइगर सफारी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सड़कों को पूरी तरह दुरुस्त किए जाने के साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाए जाएं।दूसरी ओर, नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की ओर से टाइगर रिजर्व को खोले जाने को लेकर जारी आदेश के बाद टाइगर रिजर्व निदेशक ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र लिखकर रिजर्व को 15 नवंबर से खोले जाने की बात कही है। टाइगर रिजर्व निदेशक डीके सिंह ने बताया कि टाइगर रिजर्व दोबारा पर्यटकों के लिए 15 नवंबर से खोला जाएगा।

टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले पर्यटकों को सफारी करने व वन्यजीवों को देखने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले पर्यटकों को रिजर्व में रहने वाले सभी वन्यजीवों और पक्षियों के बारे में भी इस बार विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए नेचर गाइड की तैनाती के साथ ही सफारी कराने वाले चालकों को भी वन्यजीवों और पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

एक अक्तूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था राजाजी
बता दें कि इससे पूर्व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के निर्देश पर टाइगर रिजर्व को एक अक्तूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। जबकि हर साल टाइगर रिजर्व को 15 नवंबर से ही पर्यटकों के लिए खोले जाने का प्रावधान है।

आखिरकार मामला नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी तक पहुंचा तो एनटीसीए ने इस पर गहरी आपत्ति जताते हुए टाइगर रिजर्व को तत्काल बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन अब एनटीसीए ने एक बार फिर नियमों के तहत टाइगर रिजर्व को खोलने को लेकर आदेश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY