हरियाणा के जींद में पहली बार ‘खिला कमल’, भाजपा करीब 13 हजार वोट से जीती,  रामगढ़ में कांग्रेस की जीत

0
75

नई दिल्ली : आज देशभर की निगाहें दो विधानसभा सीटों जींद और रामगढ़ (Jind and Ramgarh) के उपचुनाव (Bypoll Results) के परिणामों पर लगी थी। दोनों ही उपचुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों को जीत मिली है। राजस्थान के रामगढ़ (Ramgarh) में कांग्रेस (Congress) और हरियाणा की जींद (Jind) विधानसभा से भाजपा (BJP) को जीत हासिल हुई है। बता दें कि दोनों सीटों पर 28 जनवरी को मतदान हुआ था।

रामगढ़ और जींद दोनों जगह त्रिकोणीय संघर्ष नजर आ रहा था। हालांकि, चुनाव परिणामों ने साफ कर दिया कि लोगों ने सत्तारूढ़ दल पर भरोसा जताया है। रामगढ़ में कांग्रेस की साफिया जुबैर (Safia Zuber) जीत गई हैं।

वहीं, जींद में पहली बार लोगों ने भाजपा की ओर से कृष्ण मिड्ढा (Krishan Middha) को विधायक चुनकर भेजा है। यहां कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) तीसरे नंबर पर रहे। इनेलो के दो फाड़ होने के बाद बनी जननायक जनता पार्टी (JJP) ने दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई और दिग्विजय चौटाला दूसरे नंबर पर रहे।

LEAVE A REPLY