झूठ की लहर से डूबे हैं पीएम मोदी; नवजोज सिद्धू

0
69


दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। लगातार जारी वार-पलटवार की कड़ी में ये पहली बार है जब कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ सिद्धू को इस तरह फ्रंटफुट पर खड़ा किया है।

सिद्धू की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

-गंगा सफाई में कथनी और करनी में अंतर है। वाराणसी में गंगा सबसे ज्यादा प्रदूषित हुई।

-खुद पीएम नमामि गंगे की किसी बैठक में शामिल नहीं हुए। इसी तरह चला तो गंगा सफाई में 200 साल लगेंगे।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ एक ‘दर्शनी घोड़े’ हैं।

-पीएम की नीति है कि न खेलूंगा, न खेलने दूंगा।

-पीएम मोदी के वादे बांस की तरह खोखले हैं।

-बीएसएनएल को अंबानी को बेचने की तैयारी है।

-काम सारा अधूरा, झूठ पूरा। मोदी सिर्फ फ्लैगशिप प्रोग्राम करते हैं।

-झूठ की लहर में डूबे हैं प्रधानमंत्री। मोदी के नाम बड़े दर्शन खोटे। मेरे सवालों का जवाब नहीं देते मोदी

-40 करोड़ को ट्रेनिंग का वादा, 41 लाख को ट्रेनिंग, 6 लाख को ट्रेनिंग। स्किल इंडिया में 10 फीसदी को ट्रेनिंग।

-दलाल आधार कार्ड लेकर घोटाला कर रहे।

-2 फीसदी गांवो में भी इंटरनेट नहीं चला।

LEAVE A REPLY