दो राज्यसभा सीटों पर अलग-अलग उपचुनाव कराने का आयोग का फैसला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई

0
62


दिल्ली। उच्चतम न्यायालय दो राज्यसभा सीटों पर अलग-अलग उपचुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली गुजरात कांग्रेस की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने के लिए राजी हो गई है। यह याचिका गुजरात कांग्रेस नेता परेशभाई धनानी ने दायर की है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद यह सीटें खाली हुई हैं।

वर्तमान में शाह और ईरानी 17वीं लोकसभा का हिस्सा हैं। शाह गुजरात के गांधीनगर से सांसद चुने गए हैं वहीं ईरानी को उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से जीत मिली है। मोदी कैबिनेट में शाह को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है। जबकि ईरानी महिला एवं बाल कल्याण और कपड़ा मंत्रालय का पदभार संभाल रही हैं। दोनों ने सोमवार को संसद भवन में लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ली।

LEAVE A REPLY