जल संरक्षण मंत्री तानाजी सावंत के बयान पर बवाल, एसीपी कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर छोड़े केंकड़े

0
120

NCP workers stage protest and threw crabs outside the residence of Tanaji Sawant
मुंबई। महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री तानाजी सावंत द्वारा दिए गए बयान पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एनसीपी कार्यकर्ताओं ने पुणे में सावंत के घर के बाहर केंकड़े फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें कि तानाजी सावंत ने कहा था कि रत्नागिरी जिले का तिवारे बांध केंकड़ों के कारण टूटा है। उन्होंने दावा किया था कि बांध के आसपास काफी मात्रा में केंकड़े आ गए थे। जिसके कराण लीकेज होने लगी।

सावंत ने कहा था कि पहले कोई लीकेज नहीं थी। लीकेज तब शुरू हुई जब बांध के आसापस बड़ी संख्या में केंकड़े आ गए। स्थानीय लोग इस मामले को हमारे संज्ञान में लाए और हमारे विभाग ने इसपर कार्रवाई की। ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी।

तीन जून को बांध के टूटने से यहां बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने यहां से 19 शवों को बरामद किया था।

LEAVE A REPLY