केरल में बारिश ने बरपाया कहर, अबतक 76 की मौत 2.87 लाख लोग राहत शिवरों में

0
86


तिरूवनंतपुरम। केरल के कई हिस्सों में बारिश का पानी घटने लगा है और मलप्पुरम और वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित कवलप्परा और पुथुमाला इलाकों में तलाश अभियान अब भी जारी हैं। राज्य में बारिश जनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है और 2.87 लाख लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।
राज्य में 58 व्यक्ति अब भी लापता हैं। इनमें से 50 लोग मलप्पुरम से हैं। वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है, जो राज्य में सबसे अधिक है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिये केरल में हैं। सोमवार सुबह उन्होंने वायनाड संसदीय क्षेत्र के पर्वतीय शहर तिरुवम्बाडी में एक राहत शिविर का दौरा किया। राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं। शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, संकट की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। उन्होंने कांग्रेस और यूडीएफ के कार्यकर्ताओं से बाढ़ से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने की अपील की।

उन्होंने कहा, मैं यहां बड़े दुखी मन से आया हूं। वायनाड में जबरदस्त त्रासदी है। मैं जानता हूं कि आज त्योहार है। बावजूद इसके आज खुशी का माहौल नहीं है। फिर भी मैं आपको ईद की शुभकामना देता हूं।

कई शिविरों में लोगों ने कम धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया। उनके शुभचिंतक उनके लिये भोजन और नये कपड़े लेकर आए थे।

सोमवार को 14 जिलों में से किसी के लिये रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया।सुबह 11 बजे तक के आधिकारिक अपडेट के अनुसार राज्य में 1,654 शिविरों में 2,87,585 लोगों ने आसरा लिया है। आठ अगस्त से अब तक मलप्पुरम से 24, कोझिकोड से 17 और वायनाड से 12 लोगों के शव मिले हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है।

वायनाड के पुथुमाला में भूस्खलन की एक और घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं और सात लोग लापता हैं। विस्थापित लोगों को राहत सामग्री जैसे कपड़े, दवाइयां और साफ-सफाई की सामग्री पहुंचाने के प्रयास जारी हैं और समूचे केरल में इसके लिए संग्रह केंद्र बनाए गए हैं।

दक्षिण रेलवे ने सेामवार को सुबह एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ओखा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, बरौनी एर्णाकुलम राप्तीसागर, तिरुवनंतपुरम-अहिल्यानगरी एक्सप्रेस और कोचुवेली हैदराबाद विशेष ट्रेन को सोमवार पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार, इस बीच केरल विश्वविद्यालय ने भी 13 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

LEAVE A REPLY