सीएम योगी का अम्बेडकरनगर दौरा आज, देंगे तीन अरब की परियोजनाओं की सौगात

0
123


अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात सितंबर को जलालपुर में करीब तीन अरब की परियोजनाओं की सौगात जनपदवासियों को देंगे। इनमें 44 का लोकार्पण व 17 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसमें जिला जेल के अलावा कई अस्पताल, पुस्तकालय, विद्यालय व सड़कें शामिल हैं।

लोकार्पण व शिलान्यास समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने शुक्रवार को पूरी ताकत झोंक दी। दरअसल, जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात सितंबर को जलालपुर पहुंच रहे हैं। वे यहां जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। बताया जा रहा है कि इसका मकसद विकास का संदेश देना है।

मुख्यमंत्री दो अरब, 78 करोड़ से अधिक की लागत से बनकर तैयार 44 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें मरदापुर इमामपुर संपर्क मार्ग, जलालपुर मार्ग से कमालपुर पट्टी, जलालपुर मार्ग से महियापार सिकरोहर, जलालपुर मार्ग से कदनापुर सिझौली, बट्टूगढ़ लोनी का पूरा, तिवारीपुर मार्ग के किलोमीटर 1 से भटौली, टांडा मार्ग से मखदूमसराय दक्षिण का पुरवा, टांडा बसखारी मार्ग पर किलोमीटर 6 से छांगुरपुर मिझौलिया, शिवलाल का पूरा संपर्क मार्ग, एनटीपीसी मुख्य गेट से करीमपट्टी होते हुए खैरपुर, भड़सारी से सोनहरा, दोस्तपुर जलालपुर मार्ग से किलोमीटर 34 से कांदीपुर, मुस्तफाबाद, जफरपुर मजरा, फुलवरिया, शारदा सहायक नहर पर अरई से हजईपुर होते हुए कैथा, बड़ेपुर जहांगीरगंजपुर, बड़ेपुर ममरखापुर, कांदीपुर दुर्गा का पूरा, कजपुरा भैंसापुर, रुदौली माफी शर्मा का पूरा, ताहापुर खनुज संपर्क मार्ग शामिल हैं। चैडे़ हुए जलालपुर-रामगढ़ मुख्य मार्ग का भी लोकार्पण होगा।

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी, टांडा, भीटी, भियांव व जलालपुर में 30 बेड की क्षमता का मैटरनिटी विंग भवन, टांडा में बनकर तैयार 100 छात्राओं की क्षमता वाले छात्रावास, भीटी में आवासीय तहसील भवन, मॉडल स्कूल जॉफरगंज, मॉडल स्कूल पहितीपुर, 200 शैय्या बाल व महिला चिकित्सालय टांडा, जिला कारगार, जिला पुस्तकालय, पीएचसी नेवादा, रसूलपुर, सम्मनपुर, राजकीय इंटर कॉलेज टांडा, आईएचएसडीपी किछौछा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में बने रोगी आश्रय स्थल, इंजीनियरिंग कॉलेज में 150 बेड का ब्वॉयज हॉस्टल, इंजीनियरिंग कॉलेज में जिमनेजियम, कहरा सुलेमपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन आदि का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जलालपुर से जिले में नौ करोड़ 15 लाख रुपए की लागत वाली 17 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें सहतूगंज पिच मार्ग से नीलगोदाम तक, दौलतपुर हाजलपट्टी के पुरवा बाजार से छांगुरपुर मिश्रौलिया तक, गोविंदापुर से पौधशाला तक, कुर्चा अहेथा से अहेथिया किशुनीपुर तक,अकबरपुर मालीपुर मार्ग से कजरी नंदापुर होते हुए जाफरगंज रेलवे क्रासिंग, जमलापुर से बंधनडीह दुर्गापुर तक, सया से दुबौलिया तक, त्रिलोकनगर से भभुआपुर तक, ब्राहिमपुर कुसमा से पकड़ी भोजपुर, उसरहवा से अहिरौटिया तक, उसरहवा से बगहिया तक, उसरहवा से पोखरा पूरब, उसहरवा के ठगहरवा, मसेना मिर्जापुर से पाल का पूरा तक, मसेना मिर्जापुर से ठाकुर का पूरा तक पिच मार्ग का निर्माण शामिल है। इसके अलावा जलालपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास शनिवार को मुख्यमंत्री करेंगे।

मुख्यमंत्री से मिले मानव संसाधन मंत्री

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री निवास कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें अंगवस्त्रम और कुंभ आयोजन पर तैयार ‘काफी टेबुल बुक’ भी प्रदान की। सरकार ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया।

LEAVE A REPLY