पहाड़ के ऊपर अवैध हथियारों की फैक्ट्री, 4 लोग गिरफ्तार

0
80

 दिल्ली।  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेवात में एक अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 पिस्टल और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ है. क्राइम ब्रांच के एडिश्नल सीपी अजीत सिंगला के मुताबिक एक सूचना के बाद द्वारका छावला रोड से एक स्विफ्ट कार को रोककर तालिम खान,नौमान,नजर हुसैन और जुबैर खान को पकड़ा गया. सभी भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं, इनके पास से 10 पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हुए।

सख्ती से की गई पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने मेवात इलाके के भरतपुर जिले के घड़ीजान पहाड़ी के ऊपर घने पेड़ों के बीच में एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री बनाई हुई है. पुलिस ने पहाड़ी में छापा मारकर बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया. ये पहाड़ी 3 किलोमीटर दूर से भी दिखती है. आरोपियों ने बताया कि वो पिछले 4 साल से दिल्ली और एनसीआर में हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं. एक पिस्टल को बनाने की कीमत करीब 500 रुपये आती है जिसे ये 8 से 10 हज़ार में बेचते हैं।

LEAVE A REPLY