सरकारी दावों के बावजूद अभी तक नहीं हुआ शौचालयों का निर्माण

0
72

रायपुर।  सरकार द्वारा कहा गया कि पूरे देश को खुले में शौच से मुक्ति मिल गई हैं। लेकिन इस बात के कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नजर नहीं आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में आज भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं।

बलरामपुर के बसेरा खुर्द के ग्रामीण शौचालय ना होने की वजह से खुले में शौच को मजबूर है। सरकार द्वारा शौच मुक्त योजना के तहत अभी तक शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया है जिस कारण ग्रामीणों को मजबूरन खुले में शौच जाना पड़ रहा है।

मरकाम पंचायत के सीईओ ने इस मामले में कहा है कि 2015-16 में, शौचालय के निर्माण को सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था। लेकिन इसके बाद भी शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी। साथ ही अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY