हमारे अधिकारी पर फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने के कोई सबूत नहींः सीबीआई

0
72


दिल्ली। सीबीआई ने अपने अधिकारी पर लगे फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक एनपी मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में संयुक्त निदेशक रैंक के अधिकारी एके भटनागर पर एक फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप लगाया था।
सीबीआई ने कहा कि हमारे अधिकारी के खिलाफ ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है। पत्र में, सीबीआई निदेशक आरके शुक्ला और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को भी संबोधित किया गया है।

शिकायत के मुताबिक झारखंड में हुए एक फेक एनकाउंटर के दौरान 14 लोगों की हत्या का आरोप है। उन्होंने इस मामले की तफ्तीश कराए जाने का आग्रह किया है। डीएसपी मिश्रा ने आरोप लगाते हुए इस बात का भी जिक्र किया है कि संयुक्त निदेशक भटनागर को बर्खास्त कर देना चाहिए।

इस मामले में शिकायतकर्ता और आरोपी अधिकारी का कोई भी औपचारिक तौर पर बयान नहीं मिल सका है, लेकिन इस मामले में जल्द ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। मालूम हो कि एके भटनागर फिलहाल सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर आए हुए हैं।

LEAVE A REPLY