राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने अमरनाथ मंदिर में जयकारा लगाने, मंत्रोच्चार और घंटा बजाने पर रोक लगाईं; भाजपा प्रवक्ता ने कहा ‘एंटी हिंदू एजेंडा’

0
81

 

गुफा के अंदर मंदिर में घंटियां नहीं बजाई जानी चाहिएं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को आखिरी चेकपोस्ट पर अपना मोबाइल फोन और सामान जमा कराना होगा।मंदिर में मंत्रोच्चार नहीं किया चाहिए और जयकारा लगाने पर भी रोक लगा दी। बोर्ड से एनजीटी ने कहा कि इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

नई दिल्ली (एजेंसीज) :  आज (बुधवार को) बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एनजीटी ने अमरनाथ मंदिर में जयकारा लगाने, मंत्रोच्चार और घंटा बजाने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। चेयरपर्सन जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एनजीटी की बैंच ने कहा कि गुफा के अंदर मंदिर में घंटियां नहीं बजाई जानी चाहिएं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को आखिरी चेकपोस्ट पर अपना मोबाइल फोन और सामान जमा कराना होगा। ट्रिब्यूनल ने श्राइन बोर्ड से कहा कि एक अलग कमरा बनाने के बारे में विचार किया जाए, जहां लोग अपना सामान रख सकें।

इसके साथ ही एनजीटी ने कहा कि मंदिर में मंत्रोच्चार नहीं किया चाहिए और जयकारा लगाने पर भी रोक लगा दी। बोर्ड से एनजीटी ने कहा कि इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। साथ ही ट्रिब्यूनल ने कहा कि आखिरी चेकपोस्ट से गुफा तक लोगों की केवल एक ही लाइन होनी चाहिए।

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की ओर से अमरनाथ में जयकारे और घंटा बजाने पर रोक लगाए जाने को भारतीय जनता पार्टी ने ‘एंटी हिंदू एजेंडा’ करार दिया है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने ट्वीट करते हुए एनजीटी पर निशाना साधा है। बग्गा ने लिखा है, ‘एनजीटी एंटी हिंदू एजेंडा चला रही है। आर्ट ऑफ लिविंग से लेकर दिवाली, मंदिर की घंटियों से लेकर अब अमरनाथ यात्रा। एनजीटी को अपना एंटी हिंदू एजेंडा रोक देना चाहिए।’

इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में बग्गा ने लिखा है, ‘मैं अमरनाथ यात्रा जाऊंगा और ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगाऊंगा। मैं एनजीटी को चुनौती देता हूं कि अगर वे रोक सकते हैं तो मुझे रोकें।’

 

 

LEAVE A REPLY