कुलभूषण जाधव को बचाने सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है पर नेता घटिया बयानों से शर्मशार कर रहे हैं

0
94

नई दिल्ली : कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए मोदी सरकार जहां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है वहीं अपने देश के ही नेता विवादित बयान दे रहे हैं। बुधवार को समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने जाधव के साथ पाकिस्तान के रवैये को सही ठहराया है।

संसद के बाहर नरेश अग्रवाल ने कहा है, ‘अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण जाधव को आंतकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे। ‘नरेश अग्रवाल यहीं नहीं रुके और बोले कि, ‘हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए. पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं।’ नरेश अग्रवाल के बयान पर सियासी बवाल मच गया।

बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने नरेश अग्रवाल के बयान को आधार बनाते हुए यूपीए को घेरा और ट्वीट कर लिखा कि ये बयान कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा पाकिस्तान में राष्ट्रीय हिटन से विश्वासघात का प्रतीक है। वहीं बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने अग्रवाल के बयान को हैरान करने वाला बताया है। वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि हम पाकिस्तान से कुछ बेहतर की अपेक्षा नहीं रख सकते। पाकिस्तान का कुलभूषण की मां और पत्नी के साथ किया गया व्यवहार शर्मनाक है।

LEAVE A REPLY