वैज्ञानिकों की रॉय संभल कर जाये बाबा केदार के द्वार

0
111


देहरादून। संवाददाता। केदारनाथ में इस बार रिकॉर्ड बर्फ़बारी की वजह से यात्रा शुरू होने के दो हफ़्ते पहले बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. हालत यह है कि 15 फ़ीट बर्फ़बारी की वजह से रास्ते तक ढूंढना मुश्किल हो रहा है. जो जनसुविधाएं तैयार की गई थीं वह नष्ट हो गई हैं या क्षतिग्रस्त हो गई हैं. 2013 की आपदा से पहले ही चौराबाड़ी में झील के फटने की चेतावनी देने वाले वैज्ञानिक डॉक्टर डीपी डोभाल केदारपुरी के पुनर्निर्माण को लेकर पहले भी चेता चुके हैं. वाडिया इंस्टीट्यूट और हिमालयन जियोलॉजी में ग्लेश्योलॉजी विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर डोभाल से बात कर हमने समझना चाहा कि इस भारी बर्फ़बारी की वजह से कोई ख़तरा है क्या?

इस सवाल के जवाब में डॉक्टर डीपी डोभाल कहते हैं कि इस बार बर्फ़ थोड़ी ज़्यादा गिर गई है इसलिए हलचल मची हुई है. वरना पहले तो बर्फ़ ऐसे ही गिरती थी. बीसेक सालों से बर्फ़ गिरनी कम हो गई थी लेकिन इस साल फिर बर्फ़ ज़्यादा पड़ी है तो लोग आशंकाएं लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY