दिल्ली से उत्तराखंड घूमने आए युवकों की कार खाई में गिरी, दो की मौत एक घायल

0
635

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी में थत्यूड़-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना में दिल्ली निवासी दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त दिल्ली से उत्तराखंड घूमने निकले थे। लेकिन रात के अंधेरे में दो दोस्तों की जिंदगी खाई में ही दफन हो गई।


कार खाई में गिरने के बाद मौके पर विनय दहिया (19) पुत्र दिनेश दहिया निवासी टी-223 इंदिरा कालोनी दिल्ली और कार्तिकेय भारद्वाज (19) पुत्र बालकृष्ण भारद्वाज निवासी भजनपुरा दिल्ली की मौत हो गई थी। लेकिन कुणाल जिंदगी जंग लड़ रहा था। तभी घायल कुणाल के लिए 108 सेवा का चालक सूरज बिष्ट देवदूत बनकर आया।

देर रात इसी मार्ग से थत्यूड़ को आते हुए सूरज की नजर दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ गई, जिससे घायल को खाई से निकालकर समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया जा सका। दुर्घटना का तत्काल किसी को पता नहीं लग पाया था। 108 सेवा के चालक सूरज ने बताया कि रात के समय खाई में लाइट दिखी तो उसे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा हो गया।

उसने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। उसके बाद करीब डेढ़ बजे पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायल दिल्ली निवासी युवक कुणाल पुत्र नरेंद्र खत्री को खाई से निकालकर थत्यूड़ अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि थत्यूड़ से पांच किमी दूर बंसी खाले में रात के समय पाला भी बहुत पड़ता है।

लोगों ने पुलिस-प्रशासन से पहाड़ी रूटों पर रात के समय वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। थानाध्यक्ष किशन टम्टा ने बताया कि दिल्ली से देहरादून पहुंचे परिजनों ने घायल कुणाल को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत में सुधार बताया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मार्ग पर पुलिस की चेकपोस्ट भी नहीं है।

LEAVE A REPLY