मामूली विवाद के चलते पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या पति गिरफ्तार

0
282

टिहरी जिले के घनसाली थानांतर्गत नेलचामी पट्टी के थार्ती गावं में एक पति ने अपनी पत्नी की मामूली विवाद के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुचीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस के अनुसार थार्ती गांव के महड़ तोक निवासी 33 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र रूपचंद ने अपनी पत्नी शशि देवी (उम्र 27) वर्ष से किसी बात पर बहस हो गई। देखते ही देखते उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से कई बार वार कर दिए। जिसके बाद पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि आरोपी की शादी 2016 में हुई थी और उसका तीन साल का एक बेटा है।

युवक पहले होटल में नौकरी करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नौकरी चले जाने के बाद घर पर ही रह रहा था। घटना की सूचना पर एसओ कुलदीप शाह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है आज आरोपी पति को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY