टिहरीः तेज बारिश क बाद 18 घरों में घुसा मलबा

0
268

after rain debris enter in 18 house at ghansali tehri uttarakhand
घनसाली। आज तड़के चार बजे टिहरी के घनसाली पट्टी केमर के कोटियाड़ा गांव के ऊपर से मलबा आने से 18 परिवार बाल-बाल बचे।

मलबा 18 घरों में घुस गया। जिससे गांव में भगदड़ मच गई। यहां किसी जनहानि की खबर नहीं है। प्रभवित परिवारों ने अपने पशुओं को बमुश्किल मलबे से बाहर निकाला।

रमेश जोशी ने बताया कि एसडीएम और पटवारी को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। प्रभावित परिवारों ने गवाना तोक में अन्य लोगों के घरों में शरण ली।

देवराम, भवानंद, तुलाराम, शीशराम, दिनेश, वीरेंदर, नागेन्द्र, मित्रा नंद, सुंदरलाल, ललिता प्रसाद, लाखी राम, गोविंद राम, द्वारिका, गंगा प्रसाद, नत्थीलाल, रामेश्वर ,चेतराम, सूर्या मणि आदि के घर में मलबा घुसा है।

बता दें कि यहां 28 मई 2016 को भी गांव के ऊपर बादल फटा था। जिसके बाद 72 घर जमींदोज हो गए थे। अभी तक प्रभावितों का विस्थापन नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY