मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने वाले कांग्रेसी हुए गिरफ्तार

0
78

खटीमा। संवाददाता। खटीमा में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में रोककर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं को तीखी नोकझोंक भी हुई।सीएम त्रिवेंद्र रावत के खटीमा में कार्यक्रमों के मद्देनजर कांग्रेस ने विरोध की चेतावनी दे रखी थी। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर एकत्र हुए।

कार्यकर्ताओं को पता चला कि सीएम सरकारी अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहुंचने वाले हैं। इस पर हाथों में काले झंडे कर कार्यकर्ता समारोह स्थल की ओर कूच करने लगे। इसी बीच पुलिस ने कोतवाली गेट के पास घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के धक्कामुक्की और नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने करीब 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर बस से इनकइयां थाने पहुंचाया। जहां बाद में सभी को रिहा कर दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में बॉबी राठौर, नरेंद्र आर्य, पप्पू, रवीश भटनागर, मुन्ना, आरती, जेपी सिंह, राजू जुनेजा, जसविंदर सिंह आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY