लमगड़ा थाना पुलिस ने बरामद की 8 लाख की शराब

0
116
  • मादक पदार्थों की रोकथाम के खिलाफ चला अभियान
  • 164 पेटी अवैध शराब के साथ एक को पकड़ा दूसरा मौके से फरार 

अल्मोड़ा (संवाददाता):  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी के निर्देशन में मादक पदार्थों की रोकथाम के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत लमगड़ा थाने की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक व्यकित को आठ लाख रूपये की 164 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा है, जबकि अन्य एक आरोपी मौके से फरार हो गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष लमगड़ा, चौकी प्रभारी जैंती सौरभ कुमार, उप निरीक्षक गंगा सिंह मय पुलिस टीम नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह के साथ संयुक्त रूप से निकले.  इस टीम ने अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर डूंगरा, पौवाखान व चैनडुुंगरी में दबिश दी.  इस दौरान बहादुर सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी डुंगरा, भनौली के कब्जे से 164 पेटी अंग्रेजी शराब व 43 क्वाटर, 14 अध्धे व 10 बीयर की बोतलें बरामद की.  भारी मात्रा में बरामद इस शराब की कीमत 8 लाख रूपये आंकी जा रही है.  इस संबंध में राजस्व क्षेत्र भनोली में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.  इधर इस मामले का दूसरा आरोपी शंकर सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी  डुंगरा, भनोली फरार होने में कामयाब हो गया.  पुलिस का कहना है कि इस फरार अभियुक्त को भी जल्द दबोच लिया जायेगा.

LEAVE A REPLY