76 दिन बाद उपनल कर्मचारियों की हड़ताल खत्‍म, एसटीएच में आज से फिर होंगे आपरेशन

0
89

सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के उपनल कर्मचारियों ने बुधवार को बुद्ध पार्क में हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी। सभा में कर्मचारियों ने सीएम का आभार जताया और कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हमारी पीड़ा समझी। अब अस्पताल में सफाई हो सकेगी। आपरेशन होंगे और अन्य गतिविधियां भी सुचारू हो सकेंगी।राजकीय मेडिकल कालेज के अधीन संचालित एसटीएच व स्वामी राम कैंसर संस्थान के करीब 700 उपनल कर्मचारी 76 दिन से हड़ताल पर थे। कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन व नियमितीकरण की मांग की थी। कर्मचारी का प्रतिनिधिमंडल ने 15 व 16 नवंबर को देहरादून में चिकित्सा शिक्षा मंत्री, चिकित्सा शिक्षा निदेशक के अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम ने समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था। प्रतिनिधियों ने हल्द्वानी लौटकर बुधवार को बुद्ध पार्क में सभा को संबोधित किया।

एसटीएच कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पीएस बोरा ने कहा कि हमारी जायज मांगों को लेकर सीएम ने समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। हमें उम्मीद है कि हमारी मांगें अब पूरी हो जाएंगी। धरनास्थल पर सीएम से वार्ता के लिए सहयोग कर रहे भाजपा नेता शंकर कोरंगा भी पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। बोरा ने कहा कि भाजपा नेता कोरंगा की वजह से हमारी सीएम से बेहतर माहौल में बात हो सकी। अब हम लोग 18 नवंबर की सुबह अस्पताल में ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। वहीं इन कर्मचारियों के ज्वाइन करने के बाद अस्पताल में पटरी से उतर चुकी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो सकेंगी।

LEAVE A REPLY