संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने बताया: पिथौरागढ़ चमोली और उत्तरकाशी में होंगे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का केंद्र। 

0
79

पिथौरागढ़ (संवाददाता) : संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने आज यहाँ बताया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की उत्तराखंड में संचालित परीक्षा के केंद्र पिथौरागढ़ चमोली और उत्तरकाशी में बनाये जाएंगे।

संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेस चिकित्सालय के लिए तीन करोड़ रुपये और थरकोट झील के लिए 24 करोड़ की धनराशि जारी हो गई है। प्रदेश में जल संचय और संरक्षण के बरसाती पानी को रोककर थरकोट, लोहाघाट, अल्मोड़ा के गगास और देहरादून में चार झीले बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा मार्च माह में नैनी सैनी हवाई पट्टी पर हवाई सेवा शुरू हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लगाई गई 32 आपत्तियों का निराकरण हो चुका है। प्रथम चरण में रीजनल कनेक्टिविटी के तहत पिथौरागढ़, पंतनगर, देहरादून और दिल्ली के लिए उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई सेवा शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि दुसरे चरण में प्रदेश के सभी हेलीपैडो का विकास कर हेलीकॉप्टर सेवा प्रारम्भ की जायेगी। पंत ने बताया कि प्राधिकरण और एनएच के 200 मीटर दायरे में व्यापारिक तौर पर होने वाले निर्माण का प्राधिकरण के अनुसार और अन्य भवन निर्माण के विनियमित प्रक्रिया की पूर्व की भांति अनुमति दी जायेगी।

LEAVE A REPLY