416 ब्लेजर का ऑर्डर पांच महीने बाद भी नहीं हुआ डिलीवर, अब तक लग चुकी है 2 लाख से ज्यादा की चपत; केस दर्ज

0
74

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बड़ा फ्रॉड हुआ है। यहां ब्लेजर के ऑर्डर को एडवांस धनराशि के नाम पर फर्म ने रेडीमेड दुकान संचालक के दो लाख रुपये से अधिक की धनराशि डकार ली। पांच माह बाद भी आर्डर के 416 ब्लेजर डिलीवर नहीं किए, जबकि पीड़ित का फोन उठाना भी बंद कर दिया।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने फर्म के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांडेखोला निवासी हेमंत कुमार बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीते 12 जुलाई को उसने वीएन गारमेंट्स लुधियाना को 416 ब्लेजर का आर्डर दिया था। संबंधित संस्था ने हेमंत से एक लाख रुपये एडवांस भेजने को अपना बैंक खाता संख्या भेजी।

दिए 2 लाख से भी ज्यादा पैसे
आशा रानी के नाम से दिए गए बैंक खाते में हेमंत ने एक लाख रुपये डाल दिए। जबकि 29 जुलाई को दूसरी 1 लाख 15 हजार रुपये धनराशि वीएन गारमेंट्स के नाम पर दूसरे खाते में भेजी। दो लाख 15 हजार रुपये भेजने के बाद संबंधित फर्म ने न ही ब्लेजर भेजे और न ही पीड़ित का फोन उठाया। कई बार फोन करने के बाद भी संबंधित संपर्क नहीं कर रहे हैं।

ऑर्डर कैंसिल करने के बाद भी नहीं मिला पैसा
पीड़ित ने एक माह के भीतर ऑर्डर स्कूल में डिलीवर करना था, स्कूल प्रबंधन ने भी अब ऑर्डर कैंसिल कर दिया। काफी प्रयासों के बाद भी संबंधित फर्म डिलीवरी या रुपया वापस नहीं कर रही है। पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की जा रही।

धारा- 420 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित वीएन गारमेंट्स लुधियाना के विरुद्ध आईपीसी की धारा- 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY