अर्द्धसैनिकों बलों ने ओम पर्वत के समक्ष किया योगाभ्यास

0
92


चमोली। संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के जवानों ने चमोली जिले में 12 हजार फीट के ऊंचाई पर स्थित सतोपंथ में योग किया। इसके साथ ही जवानों ने भारत चीन सीमा की अग्रिम चौकियों पर योगासन किया। वहीं, कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में 14000 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित अंतिम भारतीय पड़ाव नावी ढांग में ॐ पर्वत के सामने योगाचार्य गिरिराज ने आइटीबीपी के जवानों को योग कराया।

बता दें कि चमोली जिले के माणा गांव से लगभग 23 किमी की दुर्गम चढ़ाई के बाद लगभग 3700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सतोपंथ झील का धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से विशेष महत्व है। इन दिनों यहां आइटीबीपी के जवनों ने कैंप लगा रखा है। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आइटीबीपी के जवनों ने योगासान किया।

LEAVE A REPLY