अब घर बैठे जानिएं आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियां

0
91


देहरादून। संवाददाता। यदि आप आधार कार्ड संबंधी समस्या से परेशान हैं और आप आधार केंद्रों में चक्कर लगा-लगाकर थक गए हैं तो यह आपके लिए अहम जानकारी है। अब आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपके घर के नजदीक कौन सा डाकघर या बैंक में आधार कार्ड बनाया जा रहा है। यह जानकारी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआइडीएआइ) की वेबसाइट से मिलेगी।

देखने में आ रहा है कि लोगों को जानकारी नहीं है कि आधार केंद्र किन-किन डाकघर व बैंकों में बनाए जा रहे हैं। जिससे लोग परेशान हैं और दूसरी तरफ मुख्य डाकघर समेत चुनिंदा शाखाओं में भीड़ लग रही है। लोगों को राहत देने के लिए यूआइडीएआइ ने देशभर के समस्त आधार केंद्रों का डाटा आनलाइन डाल दिया है।

ऐसे पता करें केंद्रः

स्टेप 1ः -यूआइडीएआइ डॉट इन पर जाएं।
स्टेप 2ः -वेबसाइट में लोकेट एनरोलमेंट-अपडेट सेंटर का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3ः -इसके बाद स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सब-डिस्ट्रिक्ट, विलेज/सिटी/टाउन का विकल्प दिखाई देगा। अपना स्थान चुनें।
स्टेप 4ः -स्थान चुनने के बाद आपको आधार केंद्रों की सूची प्राप्त हो जाएगी। इसमें डाकघर व बैंकों के केंद्र प्राप्त होंगे। इनमें अपना नजदीकी केंद्र चुने।

LEAVE A REPLY