एमबीबीएस दाखिले के लिए युवाओं का फर्जीवाड़ा, अभ्यर्थियों को नोटिस जारी

0
150

एमबीबीएस में दाखिले को लेकर युवाओं का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसे लेकर एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय की ओर से पांच अभ्यर्थियों के अलॉटमेंट लेटर रोक दिए हैं और इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी है। शासन से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया है। वहीं अभ्यर्थियों को भी नोटिस जारी कर उनका स्पष्टीकरण तलब किया है।

दरअसल, उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में दाखिलों को लेकर एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन काउंसिलिंग कराई जा रही है। विश्वविद्यालय को कई लोगों ने गलत दस्तावेजों के आधार पर यूपी और उत्तराखंड में काउंसिलिंग में शामिल होने की जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय स्तर पर जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि दोनों जगहों पर मूल निवास और जाति प्रमाण अलग-अलग प्रदेशों के लगाए गए हैं। इससे प्रतीत हो रहा है कि किसी एक जगह फर्जी प्रमाण पत्र तो नहीं बनवाए गए हैं। कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के मुताबिक पांच ऐसे मामले सामने आए हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश में यूपी का मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र लगाया गया है, वहीं उन्हीं अभ्यर्थियों ने यहां पर उत्तराखंड का मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र लगाकर काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया। ऐसे अभ्यर्थियों को सीट तो आवंटित कर दी गई है, लेकिन उनके अलॉटमेंट लेटर रोक लिए गए हैं। शासन से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा है। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY