नए साल के आगमन पर वन्य जीव तस्करों ने फांसी लगाकर सांबर की निर्मम हत्या तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

0
761

डोईवाला के बड़कोट रेंज के भट्ट नगरी में नए साल के आगमन पर वन्य जीव तस्करों द्वारा एक सांभर को फांसी का फंदा लगाकर फसाने और फिर उसका गला रेत कर मार देने की घटना सामने आई है।
डोईवाला के बड़कोट रेंज के भट्ट नगरी जंगल में वन्य जीव तस्करों ने खेत में फंदा लगाकर एक सांभर को फंसा दिया।
सांबर का शिकार कर उसे ठिकाने लगाने का काम कर ही रहे थे कि स्थानीय लोगो ने जंगली जानवर की चीख सुनकर जंगल में देखा तो कुछ लोग वन्य जीव सांभर का शिकार कर रहे थे जिसकी तत्काल सूचना बड़कोट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को दी तो क्षेत्र की घेरा बंदी कर आरोपियों कि अवैध शिकार के मांस के साथ पकड़ लिया दो आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया लेकिन मुख्य आरोपी रिजवान चकमा देकर फरार हो गया।
सूचना पाकर वन विभाग की टीम के साथ ऋषिकेश रेंज के रेंजर मौके पर पहुंचे और आरोपी की खोजबीन के लिए दबिस शुरू कर दी
कुछ देर बाद मुख्य आरोपी रियाज़ को भी वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया

डोईवाला के बड़कोट वन विभाग के रेंजर केशर सिंह नेगी का कहना है कि नर सांभर की उम्र लगभग 4 वर्ष थी। जिसे खेत की बाड़ में फंदा लगाकर फसाया गया। और उसके बाद गला रेत कर उसे मार दिया गया। वन विभाग की टीम ने इस मामले में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
वन विभाग ने इस मामले में रियाज अहमद पुत्र नानू निवासी लिष्टाबाद, रानीपोखरी, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार दोनों पुत्र मदन पाल निवासी रानीपोखरी ग्रांट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY