वाॅल पेंटिंग में राज्य आंदोलन के शहीदों का भी चित्रण हो

0
45

देहरादून। शहर में दीवारों पर हो रही चित्रकारी में राज्य आंदोलन के शहीदों का चित्रण की मांग भी उठने लगी है। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को डीएम से मुलाकात की। उन्हें सुझाव दिया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर राज्य आंदोलन को रेखांकित किया जाना चाहिए।

गुरूवार को डीएम सोनिका से पूर्व विधायक राजकुमार और महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा के साथ कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य को सराहते हुए सुझाव भी दिए। कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों पर की जा रही वाॅल पेंटिंग में शहीदों के चित्र भी बनाए जाने चाहिए। इससे राज्य आन्दोलन के शहीदों को सम्मान मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों तक उनके बलिदान के किस्से पहुंच पाएंगे। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विभिन्न मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन को लेकर बताया गया कि बस स्टापेज चिन्हित नहीं होने की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है। जनहित को देखते हुए बसों के स्टापेज चिन्हित कर निर्धारित किये जाने चाहिए। डीएम से मुलाकात करने वालों पूर्व विधायक राजकुमार, लालचंद शर्मा के अलावा दीप बोहरा, अर्जुन सोनकर, अनूप कपूर, विपुल नौटियाल, जितेंद्र चैहान, पंकज गुसाईं, सुनील बंगा, जहांगीर खान, विनोद असवाल, अमित अरोड़ा, राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY