अर्द्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा दिलवाने की मांग को लेकर केंद्र को ज्ञापन भेजा

0
65


देहरादून। संवाददाता। अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा दिलवाने की मांग के चलते आज आर्यन छात्र संगठन ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर छात्र संघ महासचिव शूरवीर सिंह चौहान ने बताया कि हमने गृहमंत्री से मांग की है कि जिस तरह अर्द्धसैनिक बलों के जवान देश की सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देते है तब भी उनको भारत सरकार द्वारा शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है जबकि सेना के जवानों को देश सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने पर शहीद का दर्जा दिया जाता है।

उन्होने कहा कि भारतीय सेना हो या अर्द्धसैनिक बल दोनों ही देश की सुरक्षा में अपना कर्तव्य निर्वहन करते है। उन्होने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को जहां आंतकवादियो से लोहा लेना होता है वहीं उन्हे नक्सलवादियों से भी देश की सुरक्षा करनी पड़ती है। इस अवसर पर छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष सोनू बिष्ट ने कहा कि 2003 के उपरान्त अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को सेवानिवृत्ति के बाद पेशंन की सुविधा भी नहीं दी जाती है। सरकार को उन्हे पेंशन सुविधा देने के साथ ही सेना के भांति मेडिकल व कैंटीन की सुविधा भी देनी चाहिए। इस अवसर पर सतीश मोहन पन्त, महेन्द्र राणा, संदीप कुकरेती, आशीष रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY