विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक मतदाता कोटद्धार,सबसे कम लैंसडौन

0
79

 

पौड़ी।   जिला निर्वाचन कार्यालय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनपद की छह विधानसभा सीटों का खाका तैयार कर लिया है। इसमें एक जनवरी 2019 तक जनपद में सबसे कम मतदाता लैंसडौन विधानसभा में हैं। जबकि सबसे ज्यादा मतदाता कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में हैं।

लैंसडौन मे मतदाताओं की संख्या 80 हजार 38 है, साथ ही कोटद्धार की बात करें तो यहां मतदाताओं की संख्या 1 लाख 45 हजार 44 है। इसके अलावा सर्विस मतदाताओं की संख्या 14 हजार 929 है। निर्वाचन विभाग के मुताबिक इस बार लोक सभा चुनाव में एक जनवरी 2019 तक जनपद की छह विधान सभा सीटों के लिए 5 लाख 51 हजार 24 मतदाता सूची में शामिल हैं। जनपद की यमकेश्वर विधान क्षेत्र में 84 हजार 543, पौड़ी विधान सभा में 90 हजार 822 मतदाता, श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र में 1 लाख, 26 हजार 38 मतदाता, चैबट्टाखाल विधान सभा क्षेत्र में 88 हजार 439 मतदाताओं के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा निर्वाचन विभाग की ओर से जनपद की छह विधान सभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलों का निर्धारण भी कर लिया है। इसमें इस बार 899 मतदेय स्थल बनाए हैं। सबसे कम मतदेय स्थल कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र में तथा सबसे अधिक मतदेय स्थल यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। अभी तक जो सूची तैयार की गई है उसमें जनपद की छह विधान सभा सीटों में 2 लाख 81 हजार 306 पुरुष मतदाता तथा 2 लाख 69 हजार 711 महिला मतदाता शामिल हैं। सर्विस मतदाताओं की बात करें तो सबसे कम सर्विस मतदाता कोटद्वार में हैं। यहां 1 हजार 796 मतदाता तथा सबसे अधिक 3 हजार 730 मतदाता लैंसडोन विधान सभा क्षेत्र में शामिल हैं। अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. एसके बरनवाल ने बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर जनपद की सभी छह विधान सभा सीटों में एक जनवरी 2019 के तहत मतदाता सूची के अलावा मतदेय स्थल आदि का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। कहा कि निर्वाचन विभाग चुनाव के बेहतर संचालन की सभी तैयारियों में जुटा है।

LEAVE A REPLY