25 मार्च से शुरू होगा प्रसिद्ध झंडा मेला

0
76


देहरादून। संवाददाता। देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला 25 मार्च से शुरू होने जा रहा है। फाल्गुन मास की पंचमी तिथि को मेले का आहरण के साथ मेले की शुरूआत होगी। पंजाब के होशियरपुर जिले के केसर सिंह चढ़ाएंगे झंडा जी पर दर्शनी गिलाफ। 105 साल पहले केसर सिंह के पिता तेज सिंह ने करायी थी गिलाफ की बुकिंग जिसके बाद से यह प्रथा निरंतर प्रत्यके वर्ष मनाई जाती है।

झंडे के गिलाफ को चढ़ाने के लिए कैनाडा तक के सिख लोग दून पहुंचते हैं। झंडे मेले की खास बात यह इसका झंडा सैकड़ों लोग मिलकर चढ़ाते हैं। उस वक्त वहां पर अचानक एक बाज उपस्थित हो जाता है, जो मेले के दौरान कुछ दिनों तक लोगों को दिखाई देता है। यह मान्यता है कि पहले गुरूराम रॉय जी को बाज बहुत पंसर था, जिनकी हाथ पर सदैव बाज बैठा रहता था। वो ही बाज के रूप वहां आकर सभी को दर्शन देते हैं। इसके अलावा गुरूराम रॉय जी के दरबार में कबूतरों का हुजूम भी हर समय दिखाई देता है। यह इमारत मगुल कला से निर्मत हैं, जिस पर उस समय की चित्रकारी पूर्व समय के चलन को दर्शाती है।

LEAVE A REPLY