मूक बाधिर बच्चों के लिए राज्यपाल ने किया सिलाई मशीन का उद्घाटन

0
134


देहरादून। संवाददाता। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने महिला सशक्तिकरण की पहल के अंर्तगत मूक बधिर संस्थान बजाज इन्स्टीटयूट आफ लर्निंग स्थित व्यवसायिक सिलाई केन्द्र में मूक बधिर बच्चों को सिलाई कढ़ाई सीखने के लिए लगाई गयी नई मशीनों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राज्य पाल बेबी रानी मौर्य का स्वागत संस्थान के प्रबन्धक अर्जुन बजाज एंव राधा बजाज सहित प्रधानाचार्य, स्टाफ व छात्रों द्वारा किया गया। स्वागत समारोह में संस्थान के मूक बधिर छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति के साथ साथ प्राईमरी क्लास के छात्रों द्वारा नृत्य भी पेश किया गया। महामहिम राज्य पाल द्वारा मूक बधिर बच्चों एंव समस्त स्टाफ के जीवन को सुगम बनाने हेतू किये गये प्रयासों की सराहना की गयी। कार्यक्रम के अन्त में छात्रों द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY