लचर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर यूकेडी करेगी बैठक

0
63


देहरादून। संवाददाता। उत्तराखण्ड क्रांन्ति दल की केन्द्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक आगामी 24 व 25 अप्रैल को ठेकेदार धर्मशाला कोटद्वार में आयोजित होने जा रही है। बैठक में दल के सभी जिलाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व केन्द्रीय कार्यकारणी के सदस्य प्रतिभाग करने के साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं और संगठन के विषय में विचार विर्मश करेंगे।

यह बात आज उक्रांद के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश चन्द्र पाठक ने कही। उन्होने कहा कि प्रदेश में इन 19 वर्षो में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गयी है। भाजपा व कांग्रेस चोर चैकीदार का खेल खेल रही है। मानवता शर्मशार हो रही है, गर्भवती महिला का प्रसव सड़क पर हो रहा है। राजधानी में दिन में ही दूकान लूट ली जाती है और चैकीदार मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 3000 स्कूल बंद होने की कगार पर है वहीं दूसरी तरफ सरकार मोबाइल वैन से घर घर शराब बेच रही है। हर कस्बे में शराब की नई दुकान खोला जाना देवभूमि को कंलकित कर रहा है। उन्होने कहा कि राज्य में होने वाली इन तमाम समस्याओं का उक्रांद विरोध करता है और आगामी बैठक में वह इन समस्याओं पर विचार विर्मश करेगा।

LEAVE A REPLY