कई घंटों की बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त

0
65


देहरादून। संवाददाता। राजधानी दून सहित आस-पास के सभी क्षेत्रों में आज सुबह से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। नदियों और नालों में आये उफान के कारण दर्जनों बस्तियों में भारी जल भराव हुआ है तथा घरों में पानी घुसने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गयी है। बारिश के चलते जल भराव की स्थिति पर नजर रखने के लिए विधायक हरबंस कपूर ने भी बिन्दाल क्षेत्र का दौरा किया।

दून में आज सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें नदियां और नदियां समुद्र बन गयी। सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक फिर उसके बाद बारह बजे से शुरू हुई बारिश के कारण शहर में जन जीवन पूरी तरह से थम कर रह गया। स्थिति की गम्भीरता को भांप कर प्रशासन भी अलर्ट पर रहा। नदी किनारे बसी बस्तियों में खतरे की आंशका के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा।

राजधानी दून में विभिन्न स्थानों पर हो रही मूसला धार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गये। जिसमें ऋषिकेश क्षेत्र में चन्द्रभागा नदी, डालनवाला/नेहरूकालोनी क्षेत्र में रिस्पना रायपुर में तपोवन नदी तथा प्रेमनगर/ सहसपुर क्षेत्र में आसन नदी का जल स्तर बढ़ गया। सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तथा आपदा प्रबन्धन टीमों के द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पोजीशन में रहने को बताया गया। जलभराव के कारण सुमननगर सहित कई क्षेत्रों की बस्तियों में घरों में पानी भर जाने की भी खबरें सामने आयी है।

LEAVE A REPLY