फरेस्ड विभाग में गार्ड भर्ती को लेकर वन प्रमुख को ज्ञापन सौंपा

0
66


देहरादून। संवाददाता। वन विभाग में 1218 फारेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर आज उत्तराखण्ड बेरोजगार महासंघ ने प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि वन विभाग में 1218 फारेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया विगत तीन वर्षो से लम्बित है जिसमें उत्तराखण्ड के लगभग 180000 अभिर्यिर्थयों ने आवेदन किया था जिसका अभियर्थियों द्वारा करोड़ो रूपये शुल्क भ्ी जमा कराया गया था।

जिसमें तीन साल बीत जाने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नही हो पायी है। बताया गया है कि इस मामले को लेकर बेरोजगार महासंघ द्वारा कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पहले भी जनवरी माह में ज्ञापन सौंपा जा चुका है। फिर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू न हो पाने के कारण बेरोजगारों में रोष व्याप्त है। उन्होने कहा कि आप इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करवाने का प्रयास करें। धरना देने वालों में कमलेश भट्ट, धनवीर कैन्तुरा, संदीप कण्डारी, दीपक डोभाल, विनोद तोमर सहित कई लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY