डीएम देहरादून ने किया डाटकाली में निर्माणधीन टनल का निरीक्षण; सुरंग निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने और कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश,

0
247

देहरादून (संवाददाता) :  जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने डॉटकाली मन्दिर के पास निर्माणाधीन सड़क टनल के कार्य का निरीक्षण किया ।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था भारत कन्स्ट्रक्शन के निदेशक राजीव गर्ग तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुरंग निर्माण में सभी नियम प्रक्रियाओं का गुणवत्तापूर्वक पालन करते हुए कार्य करें साथ ही कार्य में तेजी लाएं जिससे कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हो सके।

उन्होंने कहा कि निर्माणकार्य में उचित गुणवत्ता का मटिरियल लगाये। डीएम ने कहा कि डंपिंग का कार्य व्यवस्थित तरीके से करें तथा सभी कायरे का विवरण पारदर्शिता से रखें।

इस दौरान उन्होंने सुरंग के दोनों ओर का निरीक्षण करते हुए श्रमिक एवं निर्माण कार्य से सम्बन्धित सामग्री की पंजिका का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भारत कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के निदेशक राजीव गर्ग ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सड़क मार्ग पर बनने वाली उत्तराखण्ड में यह पहली सुरंग है साथ ही उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड सीमा पर पहली सड़क टनल बन रही है जिसके दोनों ओर पैदल चलने के लिए फूटपाथ भी बनाया जा रहा है। यह सुरंग 330 मीटर लम्बी है जिसकी निर्माण लागत लगभग 57 करोड़ है। सुरंग का दोनों ओर से निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है तथा उत्तराखण्ड की ओर से 65 मीटर कार्य तथा यूपी की ओर से छह मीटर निर्माण कार्य हो चुका है।

उन्होंने अवगत कराया कि कार्य पूर्ण होने की समय सीमा 30 मई 2019 है किन्तु जिस गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है इसे अगले राज्य स्थापना दिवस तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा तथा प्रदेश की यह पहली सुरंग होगी जिसमें निर्माण कार्य की समय सीमा से पूर्व ही निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा साथ ही यह टनल आम जनता की आवाजाही के लिए उपलब्ध हो जायेगी। सुरंग निर्माण सामग्री यूपी से मंगाई जा रही है।

LEAVE A REPLY