उत्तराखंड में जल्द खुलेगा कोस्टगार्ड का रिक्रूटमेंट सेंटर; जून 2019 से पहले खुलने की सम्भावना। 

0
87
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में सौंग नदी के किनारे भूमि उपलब्ध कराने की बात कही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जून 2019 से पहले यह सेंटर खुल जाएगा। 
  • अभी राज्य में कोस्टगार्ड का कोई भर्ती सेंटर नहीं है। अलबत्ता, कोस्टगार्ड की मोबाइल टीम कभी कभार यहां आकर भर्ती करती थी।
  • इस दिशा में भी जून 2013 की आपदा के बाद तेजी आई और गौचर, उत्तरकाशी समेत अन्य स्थानों पर कोस्टगार्ड की भर्ती गई। 

देहरादून (संवाददाता) : कोस्टगार्ड के महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड में जल्द ही कोस्टगार्ड का रिक्रूटमेंट सेंटर खोला जायेगा। उत्तराखंड के युवाओं के लिए इसे एक अच्छी खबर कह सकते हैं। अब उन्हें विश्व के चौथे नंबर के तटरक्षक बल, इंडियन कोस्टगार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) में भर्ती का अवसर मिल सकेगा। देहरादून पहुंचे कोस्टगार्ड के महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में सौंग नदी के किनारे भूमि उपलब्ध कराने की बात कही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जून 2019 से पहले यह सेंटर खुल जाएगा।

राज्य के युवाओं के लिए सेना में जाने के विकल्प तो खूब हैं, लेकिन कोस्टगार्ड में इनकी संख्या कम है। वजह यह कि अभी राज्य में कोस्टगार्ड का कोई भर्ती सेंटर नहीं है। अलबत्ता, कोस्टगार्ड की मोबाइल टीम कभी कभार यहां आकर भर्ती करती थी। इस दिशा में भी जून 2013 की आपदा के बाद तेजी आई और गौचर, उत्तरकाशी समेत अन्य स्थानों पर कोस्टगार्ड की भर्ती गई। कोस्टगार्ड के डीजी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अब उत्तराखंड में भी भर्ती सेंटर खोला जा रहा है।

महानिदेशक राजेंद्र सिंह के अनुसार रैबार कार्यक्रम के दौरान जब उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की तो उन्होंने तुरंत हामी भरी। मुख्यमंत्री ने कोस्टगार्ड के रिक्रूटमेंट सेंटर के लिए डोईवाला क्षेत्र में सौंग नदी से लगी करीब सात एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। कोस्टगार्ड को भी ऐसी ही जगह चाहिए, जो नदी के किनारे हो। उन्होंने कहा कि भूमि मिलते ही इस भर्ती सेंटर की कवायद प्रारंभ कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY