पद्मावती फिल्म में गलत तथ्य को लेकर हिंदू संगठनों ने भंसाली का पुतला फंूका

0
140

गदरपुर। संवाददाता। मेवाड़ की महारानी पद्मावती के बारे में फिल्म में गलत तथ्य दिखाने पर विहिप व बजंरग दल कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका और फिल्म को उत्तराखंड में प्रतिबंधित करने की मांग की।

गुरुवार को विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. आरके महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ता गूलरभोज मोड़ पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने रानी पद्मावती पर फिल्म बनाने वाले निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महाजन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से रानी पद्मावती फिल्म पर बैन लगाने की मांग की।

कहा कि अगर फिल्म उत्तराखंड में बैन नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ा जाएगा। महाजन ने राजस्थान सरकार को साधुवाद दिया तथा उनकी प्रशंसा की।राजस्थान सरकार ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रदर्शन करने वालों में विपुल प्रजापति, विनोद शर्मा, महेंद्र राणा, दीनदयाल, ओम प्रकाश सैनी, प्रेम ¨सह, रामगोपाल, अजय, राकेश, जितेंद्र, बंटी राजपूत, पंकज सागर, राजपाल, कैलाश शर्मा, घनश्याम सैनी आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY