सीएम योगी और सीएम त्रिवेंद्र की हिमाचल में हुई मुलाकात

0
140

देहरादून। संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार देर रात देहरादून पहुंचे। यहां से आज सुबह वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने शिमला रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री रावत ने ही गुजरात सरकार के शपथ ग्रहण के दरम्यान योगी से साथ चलने का आग्रह किया था। माना जा रहा कि देहरादून से शिमला तक के सफर के दौरान दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मध्य परिसंपत्तियों के बंटवारे समेत कई अहम मसलों पर चर्चा हो सकती है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ शिमला जाने के लिए देहरादून पहुंचे।

योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के पौड़ी जिले के ग्राम पंचूर के मूल निवासी हैं। उप्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी राज्य से नजदीकियां भी बढ़ी हैं। फिर बात चाहे सियासी लिहाज से हो या अथवा यहां के लोगों से सहजता से मुलाकात की, कई मौकों पर यह जाहिर भी हो चुका है। यही नहीं, उत्तराखंड से जुड़े तमाम मसलों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनसे कई बार मुलाकात कर चुके हैं।

मंगलवार को गुजरात में विजय रूपाणी की अगुआई में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दोनों नेता फिर से मिले। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान हिमाचल में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए साथ चलने और रात्रि विश्राम देहरादून में करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री योगी ने भी उत्तराखंड के आथित्य को तुरंत स्वीकार करते हुए हामी भरी। इस कड़ी में वह मंगलवार देर रात उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ देहरादून पहुंचे।

LEAVE A REPLY