हल्द्वानी का लाल विकेट के पीछे दिखाएगा कमला

0
192

हल्द्वानी। संवाददाता। आपने स्लोमोशन के बादशाह यानी राघव जुयाल का नाम तो सुना ही होगा। मगर अब आर्यन जुयाल नाम का युवा विकेट कीपर बल्लेबाज भी अपनी धमक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने के लिए उत्सुक है।
बता दे कि आर्यन जुयाल को 25 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया जहां से सलैक्टर्स को धोनी के बाद, एक अच्छे विकेट कीपर का चुनाव करना है।

आर्यन यूपीसीए-अंडर 16 के कप्तान रह चुके हैं। अपने नेतृत्व मंे वोे टीम को कई टूर्नामेंट का खिताब दिला चुके हैं। इसके अलावा उनका हाल के मैचों में प्रदर्शन भी खासा अच्छा रहा है। जिसके चलते बीसीसीआई ने उनकों 25 खिलाड़ियों की इस सलेक्शन टीम में शामिल किया है। अन्य खिलाड़ियों के अपेक्षा उनका प्रदर्शन काफी बेहतर है। आर्यन मूल रूप से हल्द्वानी के रहने वाले है, इसके बाद उन्होंने मुरादाबाद नानी के घर में रहना शुरू किया।

वहीं क्रिकेट एकेडमी ज्वाॅइन की, उत्तप्रदेश जैसे बड़े प्रतिस्र्पधा वाले राज्य में उन्होंने अपनी काबलियत का लोहा बखूबी मनवाया। जिसके बूते वो अब भारत की मुख्य टीम में जगह बनाने के लिए तैयार दिख रहे हैं, विकेटकीपिंग के साथ ही आर्यन बल्ला भी खूब अच्छा चलाते हैं। 21 अगस्त से शुरू होने जा रहे एनसीए के कैंप में वो पहले भी हिस्सा ले चुके हैं, इसलिए सलैक्शन कमेटी का उनकी ओर खासा ध्यान है।

LEAVE A REPLY